दामाद जी किसके निशाने पर |
March 22 2011 |
नई दिल्ली के साकेत स्थित एक शॉपिंग मॉल के ऊपर अवस्थित 60 कमरों का एक होटल है, दामाद जी ने डीएलएफ से असुरिक्षत लोन लेकर उन्हीं से वह होटल खरीद लिया, इसका बाजार भाव तकरीबन 100 करोड़ आंका जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक इस सारी डील के पेपर सबसे पहले छोटे अंबानी को हासिल हुआ और उन्होंने चिदंबरम और जेतली को यह पेपर सुपुर्द कर दिए। अनिल अंबानी सरकार के ऊपर एक दबाव बनाकर 2जी पचड़े से अपने को बाहर निकालना चाहते हैं, सारी कवायद इसी बात को लेकर है। |
Feedback |