दादा की दीदी से सुलह

August 28 2012


यही है सियासत का असली मिज़ाज,पिछले दिनों जब टीएमसी सुप्रिमो ममता बनर्जी यूपीए की नवगठित कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक में हिस्सा लेने दिल्ली पहुची तो राष्ट्रपति चुनाव के दौरान पैदा हुई तमाम कड़वाहटों को भूलाते हुए प्रणव दा ने अपनी छोटी बहन ममता को राष्ट्रपति भवन पधारने का न्यौता दिया,वह भी डायरेक्ट दिल से ममता पुराने गिले-शिकवे भूलाकर अपने बड़े भाई से मिलने राष्ट्रपति भवन जा पहुंची,सुत्र बताते हैं कि दरअसल प्रणव दा के इस्तीफे से रिक्त् हुए पश्चिम बंगाल के जंगीपुर संसदीय सीट से दादा अपने विधायक पुत्र अभिजीत को उतारना चाहते हैं, और उनकी जीत दीदी की मदद के बगैर सुनिश्चित नहीं हो सकती, यही वजह है कि दादा ने नए सिरे से दीदी की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाया है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!