दादा की डिनर डिप्लोमेसी

September 10 2012


प्रणब दा ने भले ही सक्रिय राजनीति को अलविदा कह रायसिना हिल्स की चढ़ाई पूरी कर ली हो, पर सियासत की लत ही कुछ ऐसी है जो एक बार लगे तो फिर ना छूटे। उनके इस्तीफे से रिक्त हुई जंगीपुर सीट से वे अपने विधायक बेटे अभिजीत को लड़ाना चाहते हैं। गोया कि अभिजीत भी पश्चिम बंग से ही विधायक हैं, लिहाजा उनके द्वारा रिक्त की जाने वाली विधानसभा सीट पर उनकी बहन का दावा सबसे मजबूत है। दादा के कुशल मार्गदर्शन में अभिजीत ने नई दिल्ली के ग्रेटर कैलाश स्थित अपने आवास पर बारी-बारी से टीएमसी और कांग्रेस सांसदों के लिए डिनर रखा। इस डिनर डिप्लोमेसी से पूर्व प्रणब दा ने ममता से भी बतिया लिया था, ताकि तृणमूल के सांसद बगैर किसी बाधा उस डिनर कार्यक्रम में पहुंच पाएं। टीएमसी तो ठीक पर स्वयं कांग्रेस के सांसदों में एकजुटता नहीं दिखी। बंगाल के 6 कांग्रेसी सांसदों में से मात्र 4 सांसद ही दादा के डिनर में शामिल हुए, यानी दादा के लिए अभी कांग्रेस की लड़ाई जीतनी शेष है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!