दलाल, क्यों नहीं हो रहे हलाल?

March 05 2013


हेलिकॉप्टर सौदे में इटली में गिरफ्तारी भी हो गई, पर अपने देश में अब तलक इसमें एफआईआर भी र्दा नहीं हुई है। 362 करोड़ की रिश्वत का मामला है, तो क्या सरकार के संज्ञान के बिना ही इतना बड़ा सौदा हो गया? पिछले दिनों जब इटली के प्रधानमंत्री अपने भारत दौरे पर आए थे तो उनके साथ आए बिजनेसप्रतिनिधिमंडल में यह बिचौलिया भी मौजूद था। उसी दौरान विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने आधिकारिक तौर पर इस बिचौलिए बिजनेसमैन की मीटिंग एयरचीफ मार्शल से तय करवाई थी। इटली में ‘एंटी करप्शन’ पर कानून हमारे देश से ज्यादा सख्त हैं सो बोफोर्स हो या हेलिकाप्टर डील पहली चिंगारी वहीं से फूटी है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!