थॉमस जाएंगे फिर पाएंगे |
December 10 2010 |
देश के मुख्य सर्तकत्ता आयुक्त थॉमस को बचाने की कवायद में पूरी मलयाली लॉबी जुटी है और इस लॉबी की अगुवाई पीएमओ के कुट्टी नायर कर रहे हैं, थॉमस को इस्तीफा देने के लिए मना लिया गया है, उन्हें यह आश्वासन दिया गया है कि पद मुक्ति के बाद उन्हें इससे भी किसी बड़े और महत्वपूर्ण पद पर बिठाया जाएगा, वाह री यूपीए सरकार, दागियों को पारितोषिक देने की क्या नई परंपरा की शुरूआत कर रही है। |
Feedback |