थरूर से मशहूर |
May 18 2010 |
राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक भोज में पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर अपनी चर्चित महिला मित्र सुनंदा पुष्कर के साथ जा पहुंचे, जबकि महामहिम के यहां परंपरा पति-पत्नी के साथ आने की है, जाने-अनजाने में सुनंदा को यहां शॉल भी भेंट दी गई…जब तक मामला खुला तब तक देर हो चुकी थी। |
Feedback |