त्रिवेदी की पटरी छोड़ती रेल

November 06 2011


केंद्रीय रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी व तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी के रिश्तों में खटास लगातार बढ़ती जा रही है, त्रिवेदी का कॉरपोरेट आचार-व्यवहार दरअसल ममता को रास नहीं आ रहा है और पिछले दिनों जिस तरह से रेल वैगन के 26 हजार करोड़ का काम बगैर टेंडर सिर्फ नॉमिनेशन के आधार पर पब्लिक सेक्टर कंपनी भेल को दिया गया उस पर भी लगातार सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि सूत्र बताते हैं कि भेल ने काम को सबकांट्रेक्ट पर एक प्राइवेट कंपनी टीटागढ़ वैगन को दे दिया है। इस प्राइवेट कंपनी के मालिकों की कथित तौर पर प्रफुल्ल पटेल और दिनेश त्रिवेदी से काफी नजदीकियां हैं। इस पूरी डील को सरंजाम देने में सैम पित्रोदा की भी एक महती भूमिका रही है जिसे त्रिवेदी ने रेलवे की आधुनिकीकरण कमेटी का प्रमुख बनाया हुआ है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!