तेलांगाना पर बहाना |
February 19 2010 |
अब पी.सी.का यह घिसा-पिटा सियासी खटराग भी सिरे नहीं चढ़ रहा कि ‘गया तेलांगाना तेल लेने’ तेलांगाना को लेकर अब कांग्रेस की जान अधर में लटकी है, तेलांगाना को लेकर जिस तरह आनन-फानन में चिदंबरम ने घोषणा कर दी थी कि ‘अलग तेलांगाना राज्य बनाया जाएगा’ उनकी यही भूल अब कांग्रेस के गले की हड्डी बन गई है, अगर कांग्रेस पी.सी. के इस घोषणा पर अमल करती है तो भी आंध्र हाथ से जाता है और अगर अलग राज्य का गठन नहीं होता है तो भी कांग्रेस को आंध्र से हाथ धोना पड़ सकता है, बीच-बचाव और सियासी लीपापोती के कार्य में जुटे प्रणबदा ने सोनिया और मनमोहन दोनों को अवगत करा दिया है कि पी.सी. की खराब अपायरिंग की वजह से कांग्रेस आंध्र का मैच हार सकती है, कहना न होगा सोनिया गांधी से लेकर मनमोहन सिंह की निगाहें अब चिदंबरम को लेकर शनै:शनै: टेढ़ी हुई जाती हैं। |
Feedback |