तेरा क्या होगा आहलूवालिया? |
April 29 2012 |
एस.एस.आहलूवालिया का झारखंड से राज्यसभा में पहुंचना अब भी एक टेढ़ी खीर बना हुआ है। अरुण जेतली, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह समेत पार्टी नेताओं का एक बड़ा वर्ग अब भी उनकी उम्मीदवारी के हक में नहीं है। वहीं सुषमा स्वराज और अडवानी मजबूती से आहलूवालिया के पक्ष में खड़े दिखाई देते हैं। पर न तो अडवानी और न ही सुषमा का झारखंड की राजनीति से कोई लेना देना है, और जिनका है वह हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। अरुण जेतली इस बात को लेकर काफी आश्वस्त लगते हैं कि राज्यसभा में उप नेता पद की कुर्सी जो कभी आहलूवालिया के पास हुआ करती थी अब प्रकाश जावडेक़र उसकी शोभा बढ़ाएंगे। जाने रविशंकर प्रसाद के प्रति क्यों नहीं नरम होते जेतली। |
Feedback |