तीन का इक्का

November 14 2010


एक प्रमुख टेलीकॉम कंपनी जिसकी इन दिनों 2जी स्पैक्ट्रम घोटाले में खूब चर्चा है, उसमें तीन प्रमुख महिला सांसदों के अच्छे-खासे पैसे निवेश हुए हैं। इनमें से एक पंजाब के सत्तारूढ़ परिवार की बहू हैं, एक महाराष्ट्र के एक सबसे बड़े नेता की इकलौती पुत्री हैं और तीसरी के बारे में तो बगैर बताए ही समझ गए होंगे वह काले चश्मे वाले बाबा की बेटी हैं। और इन तीनों नेत्रियों की अपस में खूब बनती है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!