तिवारी पर बड़ी जिम्मेदारी

November 28 2012


मनीष तिवारी यूपीए के नए संकटमोचक बन कर उभर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में मनमोहन सरकार और कांग्रेस की साख पर जिस तरह बट्टा लगा है और देश का मीडिया भी जिस कदर सरकार के प्रति आक्रामक व धारदार हुआ है, उसे मद्देनार रखते हुए मनीष सूचना प्रसारण मंत्री के नए अवतार में अपने रोल को पुनर्परिभाषित कर रहे हैं। अपनी अड़ियल शैली से दीगर वे अंखबार के संपादकों व चैनल हैड से संपर्क साध उनके साथ एक बेहतर रिश्ता बनाने का प्रयास कर रहे हैं। इतना ही नहीं वे एक-एक कर के अंखबार व मीडिया समूहों के मालिकों से भी मिल रहे हैं। इस काम में उनके एक एनआरआई मित्र बढ़-चढ़ कर मदद कर रहे हैं, जिनका काम मीडिया फंड को डील करना है। सो, उम्मीद की जानी चाहिए कि आनेवाले दिनों में सरकार व पार्टी के प्रति मीडिया के रूख में किंचित बदलाव दिखेगा।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!