तमिलनाडु में राहुल |
December 30 2010 |
तमिलनाडु में राहुल गांधी द्वारा दिए गए उस बयान में कई गूढ़ सियासी निहितार्थ समाहित हैं, जब उन्होंने कहा कि ‘वह दिन आएगा जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होगी’ जैसा कि मालूम था कि केंद्र सरकार चलाने में कांग्रेस की सहयोगी दल डीएमके इस बयान पर खासा हाय-तौबा मचाएगी, जिसके फौरन बाद राहुल के बयान का खंडन आ गया जबकि इससे पूर्व राहुल एक-एक करके तमिलनाडु के कांग्रेसी विधायकों से मिलकर इस बात की संभावना टटोल चुके थे कि अगर तमिलनाडु के आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अकेले मैदान में उतरती है तो इसका अंजाम क्या होगा, राहुल इससे पूर्व अन्नाद्रमुक के एक प्रमुख नेता व सांसद मैत्रियन के साथ (जो जयललिता के बेहद करीबी हैं)भी एक लंबी गुपचुप मीटिंग कर चुके थे, यानि तमिलनाडु को लेकर राहुल के दिमाग में अलग सा कुछ पक रहा है। |
Feedback |