डूबते राजा को कानीमोझी का सहारा |
November 14 2010 |
बात काले चश्मे वाले बाबा की चली है तो उनकी लाडली कानीमोझी का भी थोड़ा जिक्र हो जाए यहां, अपने राजा को लेकर वे इन दिनों खासी परेशान हैं, और परेशानी के इसी आलम में वे जा पहुंची सीधी प्रणब दा के पास। कानीमोझी ने प्रणब दा से कहा कि ‘आज तक सीएजी रिपोर्ट के आधार पर कोई मंत्रिमंडल से ‘ड्राप’ नहीं हुआ है, और ये विपक्षी पार्टियां हमारे परिवार के पीछे लगी हैं कभी कहते हैं बालू को बाहर करो, फिर मारन का आया नंबर और अब राजा के पीछे पड़ी हैं।’ पर कानीमोझी को प्रणब दा की ओर से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला, उल्टे दादा ने कहा-‘बहुत ज्यादा प्रेशर है, कुछ न कुछ तो करना पड़ेगा।’ |
Feedback |