डिंपल के मुकाबले अपर्णा

August 31 2014


मुलायम सिंह यादव के दूसरे पुत्र प्रतीक यादव भले ही अब तलक राजनीति में नहीं उतरे हों पर उनकी पत्नी अपर्णा यादव की इन दिनों सामाजिक कार्यों में सक्रियता देखकर यह बात आसानी से समझी जा सकती है कि उनकी सक्रिय राजनीति में उतरने की कितनी तैयारी है। अखिलेश और प्रतीक की धर्मपत्नियों में सबसे बड़ा साम्य यह है कि दोनों ही उत्तराखंड की रहने वाली हैं, अखिलेश और प्रतीक दोनों का ही प्रेम विवाह हुआ है। अखिलेश की पत्नी डिंपल भले ही सांसद हो, पर अब अपर्णा कहीं भी घर से बाहर निकलती हैं तो उतने ही बड़े लाव-लश्कर के साथ। अभी लखनऊ के स्कूलों में ‘बी अवेयर’ कैंपेन के दौरान अपर्णा एक टीचर की भूमिका में नार आईं और उन्होंने स्कूली छात्राओं को न सिर्फ आत्मरक्षा के गुर सिखाए, बल्कि लव-जिहाद पर भी एक लंबा लेक्चर दे डाला।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!