डांसर के संग मिनिस्टर

March 16 2010


एक छैल छबीले केंद्रीय मंत्री जिनकी पत्नी ज्यादातर समय विदेश में रहती हैं, आए दिन वे अपनी नई-नई महिला मित्रों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। इन दिनों सियासी हल्कों में उनकी एक डांसर महिला मित्र के खूब चर्चे हैं, आंध्र मूल की तमिलनाडु में पली-बढ़ी इस आकर्षक नैन-नक्श वाली नृत्यांगना को मंत्री जी के हाथों में हाथ डाले कई सार्वजनिक समारोहों में देखा जा रहा है, पर इससे मंत्री जी की सेहत को कोई फर्क नहीं पड़ रहा, अब तो वे अपनी आंखें मूंद लें जिनसे यह सब देखा नहीं जा रहा है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!