ठाकुरी खेल में अकेले अमर |
March 16 2010 |
सियासत के खेल में खेलने को है बहुत कुछ, जीत उनकी हो गई और हारते हम रह गए, कभी भारतीय सियासत को पतुरिया के मानिंद अपने इर्द-गिर्द नचाने वाले अमर सिंह कहीं न कहीं अकेले पड़ते जा रहे हैं, नहीं तो कभी सपा के कद्दावर ठाकुर नेता को क्या यूं हर कोई भला ठेंगा दिखा सकता है? अब ठाकुर नेता के सजातीय राजा भैय्या ने भी अमर से मुंह मोड़ मुलायम की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ा दिया है। पिछले दिनों राजा भैय्या ने लखनऊ में एक शानदार डिनर का आयोजन किया, इस डिनर के मुलायम सिंह ही होस्ट नजर आ रहे थे, जा-जाकर उपस्थित मेहमानों का अभिनंदन कर रहे थे, उनका कुशलक्षेम पूछ रहे थे। इस डिनर की खास बात यह रही कि इसमें न सिर्फ अमर सिंह के कई करीबी ठाकुर विधायक तशरीफ लाए थे, अपितु इसमें उत्तर प्रदेश भाजपा के भी एक दर्जन से ज्यादा यानी कोई 14 विधायक शरीक हुए थे, बाद में जब इन भगवा विधायकों से भाजपा आलाकमान ने पूछताछ की तो इनका कहना साफ था कि चूंकि वे 2012 के चुनाव में कमल के निशान पर चुनाव जीत नहीं सकते, चुनांचे उन्होंने साइकिल की सवारी गांठनी ही ज्यादा मुनासिब समझा। |
Feedback |