टीम राहुल के हाथों में है कमान |
October 30 2011 |
इतना तो तय हो चुका है कि इस दफे उत्तर प्रदेश चुनाव की पूरी कमान राहुल ब्रिगेड के पास रहेगी, पंजाब व उत्तराखंड पर भी टीम राहुल की पैनी निगाहें हैं। दिग्विजय सिंह पहले से ही सूत्रधार की भूमिका में अवतरित हो चुके हैं। पॉलिटिकल मैनेजमेंट व क्राइसिस मैनेजमेंट के लिए इस दफे खास तौर पर टीम राहुल अप्रत्याशित रूप से अहमद पटेल की सेवाएं ले रही है, एक पटेल को छोड़ दें तो सोनिया वफादारों की पूरी टीम नेपथ्य में चली गई है, जो लोग खासे एक्टिव हैं उनमें परवेज हाशमी, जितिन प्रसाद, संजय निरूपम, ज्योतिरादित्य सिंधिया, आर.पी.एन.सिंह, रवनीत सिंह, भंवर जितेंद्र सिंह, मीनाक्षी नटराजन, अशोक तंवर, सचिन पायलट, प्रदीप जैन आदि। प्रियंका गांधी भी खास तौर पर राहुल का साथ देने के लिए एक्टिव हो रही हैं पर उनकी जिम्मेदारियां चुनाव प्रचार तक ही सीमित रह सकती हैं। |
Feedback |