टाटा के साथ पवार |
December 10 2010 |
देश के इतने बड़े औद्योगिक सिरमौर रतन टाटा की सरकार से नाराजगी छुपाए नहीं छुप रही, खासकर वे गृह मंत्री पी.चिदंबरम से खासा नाराज हैं। शरद पवार पूरी तरह से टाटा के पक्ष में उतर आए हैं, वे प्रधानमंत्री और प्रणब मुखर्जी से मिले और उनसे कहा कि सरकार को अपने रवैए पर पुनर्विचार करने की जरूरत है, वरना इतना बड़ा कोई उद्योगपति कांग्रेस से रूष्ट होकर अगर भाजपा की गोद में बैठ जाएगा तो यह कांग्रेस की सेहत के लिए अच्छा नहीं होगा। पीएम और प्रणब ने पवार की बातों पर कितना कान धरा है, आने वाले दिनों में इसका पता चल जाएगा। |
Feedback |