जोश में हैं जोशी |
January 10 2011 |
डा. जोशी जब से पीएसी के अध्यक्ष बने हैं उत्साह के अतिरेक रौ में यदा-कदा बह जाते हैं, उनकी इस अतिसक्रियता पर संघ नेतृत्व ने उन्हें पिछले दिनों खासी डांट पिलाई और उन्हें आगाह किया कि 2जी स्पेक्ट्रम के मामले पर वह पीएसी की जांच और सक्रियता की गति थोड़ी धीमी ही रखें, जिससे कि पार्टी की जेपीसी की मांग परवान चढ़ सके। इसके बाद से ही 2जी मामले पर जोशी के सुर थोड़े बदले-बदले नजर आते हैं। |
Feedback |