जोशी ने पलटी मारी |
September 16 2013 |
पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने मोदी की पीएम उम्मीदवारी को लेकर जिस तरह रंग बदले उससे अडवानी खेमा एकबारगी भौच्चक रह गया। गोवा से लेकर दिल्ली तक अडवानी के बाद जोशी मोदी के कट्टर आलोचक के तौर पर उभरे थे। सूत्र बताते हैं कि जोशी ने अडवानी के समक्ष यह भी स्पष्ट कर दिया था कि शुक्रवार को आहूत होने वाली पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक हो या फिर उसके बाद आयोजित होने वाला मोदी का अभिनंदन समारोह वे इन दोनों कार्य क्रमों का बायकॉट करेंगे, वैसे भी उन्हें शुक्रवार को दिल्ली से बाहर सागर जाना था। अडवानी कैंप से किए वादे के मुताबिक जोशी संसदीय बोर्ड की बैठक से तो गैरहाजिर रहे, पर जैसे ही मोदी के नाम की घोषणा हुई तो मोदी को बधाई देने वालों की पांत में जोशी एक गुलदस्ता लिए सबसे आगे खड़े नार आए और जब मोदी ने झुक कर उनके चरण स्पर्श किए तो उन्होंने मोदी को गले लगा लिया, सारे गिले-शिकवे भुलाकर। |
Feedback |