जोगी जी वाह

June 04 2013


कांगेसी नेता अजित जोगी व उनके पुत्र अमित जोगी से विवादों का चोली-दामन का साथ रहा है। सूत्र बताते हैं कि पिछले दिनों अमित जोगी का एक ट्रेवल एजेंट से उनके बकाया बिल चुकाने को लेकर खासा विवाद हो गया और विवाद इस कदर बढ़ा कि कथित तौर पर अमित जोगी ने उस ट्रेवल एजेंट को एक थप्पड़ रसीद कर दिया। नाराा ट्रेवल एजेंट अमित के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने जा रहा था। वहां उपस्थित लोगों ने हालात की गंभीरता को देखते हुए जैसे-तैसे यह मामला शांत करवाया।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!