जेपीसी व नाराज पीएम की बेबसी

December 10 2010


दिल्ली में जहां दिसंबर की गुलाबी ठंड लाल हुई जाती है, वहीं राजधानी का सियासी पारा बढ़ता ही जा रहा है, 16 दिन हो गए, संसद नहीं चली, आखिरकार सरकार विपक्ष की मामूली सी जेपीसी की मांग क्यों नहीं मान लेती? सारा पेंच यही है, विश्वस्त सूत्र बताते हैं प्रधानमंत्री ने विपक्षी मांग को अपनी नाक का सवाल बना लिया है, वे अड़े हुए हैं कि जेपीसी यानी संयुक्त संसदीय समिति का गठन नहीं होने दिया जाएगा, वहीं सोनिया गांधी, प्रणब मुखर्जी समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का समूह जेपीसी गठन के पक्ष में है। दरअसल, वामपंथी नेता गुरुदास गुप्ता ने एक मीटिंग में कहीं बोल दिया था कि ‘एक बार जेपीसी बने तो फिर हम उसमें पीएम को भी खींच लेंगे’, यही बात पीएम को अंदर तक कहीं चुभ गई है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!