जेपीसी का रास्ता साफ |
February 27 2011 |
2जी स्पेक्ट्रम पर जेपीसी के गठन का रास्ता साफ हो गया है, अभी बुधवार को सुषमा-जेतली से अपनी मीटिंग में प्रणबदा ने साफ कर दिया कि अगर सदन को सुचारू रूप से चलाने के लिए जेपीसी जरूरी है तो फिर जेपीसी जरूर बनेगी। दोनों विपक्षी दलों से बातचीत में प्रणबदा ने जेपीसी गठन के ‘टर्म्स ऑफ रेफरेंसेस’ पर भी बात की। यानी अब वक्त आ गया है जो संसद सदस्य 2जी पर जेपीसी की शोभा बढ़ाना चाहते हों अपनी अर्जी अभी से लगा दें। |
Feedback |