जुबान संभाल के

April 10 2011


सोनिया गांधी चुनाव प्रचार के लिए केरल में थीं, जहां उन्हें कांग्रेसी गठबंधन (यूडीएफ के उम्मीदवारों के पक्ष) के लिए प्रचार करना था। एक सभा में जिसमें व्यालार रवि और रमेश चेन्नीथला भी मौजूद थे। सोनिया जोश ही जोश में अपील कर गईं कि ‘आप एलडीएफ (वाम गठबंधन) को वोट दें,’ मंच पर मौजूद कांग्रेसी नेताओं ने इसे मैडम का ‘स्लीप ऑफ टंग समझा’ सो बस मुस्करा दिए। लेकिन जब सोनिया ने दुबारा यही बात दुहराई कि ‘मैं आपसे अपील करती हूं कि आप एलडीएफ को वोट दें’ तब तक मंच पर मौजूद कांग्रेसी नेताओं के चेहरे सफेद पड़ने लगे।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!