जिला का सियासी किला

July 05 2010


अमेठी को जिला बनाने का मूल प्रस्ताव कांग्रेस का ही था, पर बहिनजी ने वक्त रहते सियासी धमाल मचा दिया, कांग्रेस इस नवगठित जिला का नाम ‘राजीव नगर’ रखना चाहती थी, पर बहिनजी ने आगे आकर कहा कि राजीव गांधी के नाम पर पहले से ही इतना कुछ है, सो उन्होंने अपना दलित दांव चलते हुए इस नए जिला का नाम छत्रपति शाहूजी महाराज नगर रख दिया। यानी बहिनजी ने कांग्रेस को बताना चाहा है कि इस सियासी शह-मात के खेल में कांग्रेस उन्हें कमजोर न समझें।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!