जाएगा कुछ राज्यपालों का राज |
January 31 2012 |
नए राज्यपालों की नियुक्ति, कुछ के फेरबदल और कुछ को एक्सटेंशन मिलने की तैयारियां पूरी हो चुकी है। कम से कम दो राज्यपाल ऐसे हैं जो बीमार चल रहे हैं, सरकार उन्हें बदलने की सोच रही है। महाराष्ट्र के राज्यपाल के.शंकर नारायण हृदय रोग से पीड़ित हैं और इन दिनों उनका अक्सर अस्पताल में ही चक्कर लग रहा है। केरल के राज्यपाल एम.ओ.एच फारूख को अभी चैन्नई के अस्पताल में रिनल की कुछ समस्याओं की वजह से भर्ती कराया गया है, कर्नाटक के राज्यपाल हंसराज भारद्वाज को फिलवक्त केरल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि कम से कम दो राज्यपालों के राज्य बदलने की तैयारी है और 2 को 5 वर्षों का एक्सटेंशन दिया जा रहा है। नए राज्यपाल के लिए कई नाम सियासी हलकों में उमड़धुमड़ रहे हैं पर यूपीए सरकार इस मामले में फिलहाल तो उदासीन ही दिखती है। |
Feedback |