जया भाभी किसने भरी चाबी?

June 08 2010


जया बच्चन ने आखिरकार राज्यसभा का मोह छोड़ ही दिया और कारण बताया है पारिवारिक वजहों से, चाहे अमर सिंह और बड़े भैया में जितनी भी दूरियां बढ़ गई हो “बिगबी” अभी भी अमर सिंह का वह अहसान नहीं भूले हैं जब अमर की वजह से उन्हें सिनेमाई सफर में एक नया जीवन मिला। अभिषेक और ऐश्वर्या चाहे अमर को इतना ना भी पसंद करते हों, पर वे नहीं चाहते थे कि बच्चन परिवार एक अनावश्यक राजनैतिक विवाद में घसीटा जाए। और ऐन वक्त पर तो सबसे अहम भूमिका गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने निभाई, जिन्होंने फोन कर अमिताभ बच्चन से यह पेशकश की कि अगर गुजरात उन्हें अपना ब्रांड-एंबडेसर बना सकता है तो यह प्रदेश जया भाभी को राज्यसभा में भेजने की कूवत भी रखता है, बस यहीं बात बन गई और जया ने अपने इरादों से नेताजी (मुलायम) को वाकिफ करा दिया।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!