जयराम का यूटर्न

February 19 2010


जीएम फूड्स और बीटी बैंगन के लिए भले ही अब भी प्रधानमंत्री का रवैया नर्म हो पर जयराम रमेश अपने पूर्व के बयान से 360 डिग्री पलट गए हैं, इसकी तह में सोनिया गांधी की वह झिड़की है जिसमें सोनिया ने आशंका जताई थी कि अगर यूपीए सरकार बीटी बैंगन की यूं ही खुलकर वकालत करती रहेगी तो बिहार, उžार प्रदेश और गुजरात के आसन्न विधानसभा चुनावों में पार्टी को इसका खामियाजा उठाना पड़ सकता है। सो बीटी बैंगन की जय जयकार लगाने वाले जयराम यूं अब पलट गए हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!