जगन क्यों है मगन? |
December 21 2010 |
जगन रेड्डी कांग्रेस के गले की हड्डी बन गए हैं, सबसे खास बात यह कि जगन को न सिर्फ अपने गृह राज्य में अपार जन समर्थन मिल रहा है, अपितु उन्हें चर्च का समर्थन हासिल है। जगन जानते हैं कि वे केंद्र सरकार के निशाने पर हैं सो उन्होंने इस वित्तीय वर्ष में एडवांस टैक्स की एक मोटी रकम जमा करवाई है, उन्होंने अपनी सीमेंट कंपनी एक फ्रेंच कंपनी ‘लॉर्फज’ को बेच दी और उससे मिले पैसों को अपने चैनल व अखबार में लगाया है। जगन कांग्रेस के खिलाफ एक निर्णायक लड़ाई लड़ने के लिए कमर कस चुके हैं, उन्हें भाजपा के चर्चित रेड्डी बंधुओं का भी समर्थन प्राप्त है, दरअसल रेड्डी बंधु व जगन एक ही गांव कडप्पा से हैं, रेड्डी बंधुओं को जगन के पिता राजशेखर रेड्डी ने ही खड़ा किया था, चूंकि जगन अब एक क्षेत्रीय पार्टी के गठन की तैयारी में है सो आने वाले चुनाव में जगन का गठबंधन भाजपा के साथ हो सकता है, भाजपा का अपना आकलन है कि जगन कम से कम 35 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के लिए खतरा बन सकते हैं। |
Feedback |