…छोड़ो कल की बातें |
December 01 2010 |
लखनऊ में सुब्रत राय की भांजी की शादी का मौका था, इस विवाह समारोह में तीन ऐसे भूले-बिसरे मित्र शामिल थे, जिनकी कभी दांत कटी रोटी हुआ करती थी। एक अमर सिंह, जो अनिल अंबानी का जहाज लेकर लखनऊ पधारे थे, उनके कल के बड़े भैया अमिताभ, जो सीधे-सीधे खेतों में ट्रैक्टर चला व अपनी पत्नी जया के साथ वहां आए थे, और इन दोनों की आंखों के नूर मुलायम सिंह जो एक कोने में चुपचाप बैठे थे। इन तीनों में से कोई भी एक-दूसरे का सामना नहीं करना चाह रहा था, एक-दूसरे से कन्नी काट रहे थे, सबसे खुश था वहां कोई तो वे थे राज बब्बर, जिनकी इन तीनों ने मिलकर सामूहिक तौर पर कभी उनका बैंड बजाया था। |
Feedback |