छैल छबीले हैं मिस्टर कैल

August 10 2010


संसद की नाजनीनों के बीच मिस्टर कैल के नाम से मशहूर सुरेश कलमाड़ी को चाहने वालियों की भी एक लंबी कतार है, और हो भी क्यों न, दबी जुबान से बोला व सुना जाता है कि मिस्टर कैल दिल के भी शहंशाह है और अपनी महिला मित्रों को गिफ्ट में ‘हीरों’ की खरीददारी भी करवाते हैं। कॉमनवेल्थ में कैटरिंग का कांट्रेक्ट उन्होंने अपनी करीबी समझी जाने वाली सांसद को दिया है। इस राज को छुपाने के लिए चौटाला की पार्टी के एक सरदार नेता समेत 5 भगवा नेता भी जुटे हैं। ताकि यह राज हमेशा के लिए जमींदोज हो सके।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!