छत्तीसगढ़ में भाजपा को 32 सीट

August 10 2013


अगर खुफिया रिपोर्ट पर यकीन किया जाए तो आगामी विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में भाजपा मौजूदा 50 विधायकों के आंकड़े से 30-32 सीटों पर लुढ़क सकती है। और इसका वोट शेयर भी 40 फीसदी से नीचे गिर सकता है। इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पक्ष में एक सहानुभूति लहर चल रही है। इस रिपोर्ट के सामने आते ही सोनिया गांधी ने फौरन छत्तीसगढ़ कांग्रेस के एक प्रमुख नेता अजीत जोगी को तलब कर उनसे साफ कर दिया है कि इस दफे प्रदेश का चुनाव चरणदास महंत की अगुवाई में लड़ा जाएगा और न ही अजीत जोगी और ना ही उनके महत्त्वाकांक्षी पुत्र अमित जोगी को आगे रखा जाएगा। अगर चुनाव के उपरांत प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो जोगी की पत्नी को कैबिनेट में सीनियर मंत्री बनाया जा सकता है। पर साथ ही सोनिया ने जोगी को यह भी चेता दिया कि अगर इस दफे उन्होंने पार्टी से भीतरघात की चेष्टा की तो उन्हें कांग्रेस से बाहर का दरवााा दिखा दिया जाएगा। सोनिया के घर से लौटकर जोगी ने कथित रूप से बसपा के 2 सांसदों से मुलाकात की। सनद रहे कि राज्य में बसपा तीसरे नंबर की पार्टी है, उसका वोट शेयर 6.11 फीसदी है और 90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा में उनके 2 सदस्य हैं। यानी जोगी ने भी अपने इरादों के दीदार करवा दिए हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!