चिदंबरम पर गरम हैं रतन |
December 17 2010 |
देश के एक प्रमुख उद्योगपति रतन टाटा सियासी बियांवा में इस कदर कभी नहीं भटके थे, आम तौर पर राजनैतिक दल और इनके नेताओं से पर्याप्त दूरी बनाए रखने वाले टाटा के लिए 2जी स्पेक्ट्रम और नीरा राडिया गले की हड्डी साबित हो रहे हैं। बीपीएल के राजीव चंद्रशेखर से उलझने के बाद टाटा ने भाजपा व एनडीए पर जहां सीधा हमला बोल दिया है, वहीं वे अपनी नाराजगी गृह मंत्री चिदंबरम से भी नहीं छुपा पा रहे हैं, टाटा को लगता है कि इस कॉरपोरेट वॉर में स्वयं गृह मंत्री ने अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाने का उपक्रम साधा है, टाटा ने अपनी शिकायत से कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को अवगत करा दिया है, सो बहुत मुमकिन है कि आने वाले दिनों में मीडिया में नए टेप लीक हों, जिनमें मामले के अन्य लाभार्थियों की दास्तां कैद है। |
Feedback |