चिंता प्रणब दा की

October 28 2010


कॉमनवेल्थ गेम्स भले ही खत्म हो गए हों पर सत्ता पक्ष की चिंताएं अब भी बदस्तूर जारी है। पिछले दिनों सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री और प्रणब मुखर्जी की इस बाबत एक गुप्त, पर महत्वपूर्ण मीटिंग हुई। प्रणब दा तनिक गुस्से में दिख रहे थे, उन्होंने कांग्रेस अध्यक्षा से मुखातिब होकर साफ-साफ पूछा कि इस पूरे मामले में बड़ी-बड़ी पार्टियों के बड़े-बड़े लोग शामिल हैं, हमारी पार्टी के भी कई बड़े लोग इसमें शामिल हैं, सो कृपया आप बताएं कि मुझे कितनी दूर तक जाना है। सोनिया ने कहा कि बेहतर होगा कि प्रणब दा के इस सवाल का जवाब स्वयं प्रधानमंत्री दें। मनमोहन सिंह ने साफ किया कि चूंकि इस पूरे मामले में सरकार की साख को धक्का लगा है, सो चाहे इस मामले में कोई कितना भी बड़ा आदमी क्यों न हो उसका लिहाज नहीं करना है। प्रणब दा जरूर ही इशारा समझ गए थे।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!