चल नहीं रही अखिलेश की

April 22 2012


अखिलेश यादव यूपी के मुख्यमंत्री बन तो गए हैं पर तमाम बड़े फैसलों के लिए वे पिता के साए से बाहर नहीं निकल पाए हैं, पिता ने अपनी पसंद का मंत्रिमंडल गठित करवाया, जिसके 99 फीसदी मंत्री मुलायम की पसंद के हैं, अभिषेक मिश्रा जैसे इक्के-दुक्के अपवादों को छोड़ दिया जाए तो भी अधिकांश मुलायम समर्थकों को ही मंत्रिमंडल में जगह मिली है। सीएम कार्यालय में भी मुलायम की बेहद करीबी रह चुकीं अनिता सिंह ने डेरा-डंडा जमा रखा है। शिवपाल सिंह यादव तो ‘प्रॉक्सी मुख्यमंत्री’ की तरह आचरण कर रहे हैं, सीधे राज्य के डीजी को फोन कर कह देते हैं कि ‘फलां एसपी को हटाओ, हम सीएम से कहकर आर्डर करा देंगे।’ दिल्ली व दिल्ली से जुड़े राजनैतिक मामलों में भी नेताजी की सीधी दखल है, बची-खुची कसर प्रोफेसर रामगोपाल यादव पूरी कर देते हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!