चले न चले संसद |
December 01 2010 |
विपक्षी दलों के संसद नहीं चलने देने के उपक्रम से कांग्रेस कतई चिंतित नहीं है। तभी तो पार्टी ने विपक्षी दलों से साफ-साफ कह दिया है कि वे चाहें तो अविश्वास प्रस्ताव ले आएं और वोट करा लें। 2जी स्पेक्ट्रम मामले की आड़ में कांग्रेस जनता को यह मैसेज देना चाहती है कि वह नहीं, बल्कि उनके सहयोगी दल भ्रष्ट हैं, क्योंकि एक बार अगर स्पेक्ट्रम मामला निपट गया तो फिर विपक्षियों का हमला कॉमनवेल्थ घोटालों को लेकर तेज हो जाएगा, जिसमें सीधे-सीधे कांग्रेसी नेताओं के नाम शामिल हैं। |
Feedback |