चटवाल का कमाल

February 07 2010


यह वही संत सिंह चटवाल हैं जिस पर भारतीय जांच एजेंसी सीबीआई ने बकायदा चार चार्जशीट दाखिल की हुई है, मामला स्टेट बैंक इंडिया के साथ 9 मीलियन डॉलर की धोखाधड़ी का है, शायद इसी आधार पर मुंबई में एक बार चटवाल को गिरफ्तार भी किया गया था और उन्हें काफी पूछताछ के बाद छोड़ा गया था, एक बार चटवाल छूटे तो फिर देश ही छोड़ दिया। सन् 2008 में मुंबई की विशेष अदालत में सीबीआई के उच्च अधिकारी गण ‘डिफरेंस ऑफ ओपेनियन’ के आलोक में अपील दर्ज कराना चाहते थे, पर ‘डायरेक्टर ऑफ प्रॉसिक्यूशन’ ने विरोध दर्ज कराते हुए यह केस ही खत्म करवा दिया। और चटवाल के ऊपर से तीन केसों की तो पहले ही असमय विदाई हो चुकी थी। सो सियासी गलियारों में पहले से ही यह हवा गर्म थी कि अपने अमरीकी कनेक्शनों की वजह से चर्चा में आए चटवाल को इस दफे भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा जा सकता है पर यह नागरिक सम्मान पद्मश्री होगा या पद्मभूषण बस इससे ही पर्दा हटना बाकी था। सियासी इरादों से तो जाने कब का पर्दा हट चुका था।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!