गेंद कांग्रेसी पाले में

December 20 2012


मायावती ने तो अपनी दोस्ती सिध्द कर दी है, अब बारी कांग्रेस की है। क्या कांग्रेस का फ्लोर मैंनेजमेंट एससी-एसटी बिल पास करा पाएगा जो कि मायावती की प्रतिष्ठा से जुड़ा है। इस बिल को पारित करवाने के लिए न सिर्फ संवैधानिक संशोधन की आवश्यकता है बल्कि उसे पास कराने के लिए सदन का दो-तिहाई बहुमत भी अनिवार्य होगा। सपा पहले से ही इस बिल का पुरजोर विरोध कर रही है। दूध की जली भाजपा भी इस बार कोई भी गलती दुहराना नहीं चाहेंगी।कमलनाथ एंड कंपनी के लिए असली परीक्षा की घड़ी आ गई है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!