गडकरी चले इजराइल

December 17 2010


अपने बेटे की आलीशान शादी से निबटकर अब गडकरी इजराइल जा रहे हैं वे भी भाजपा सांसदों के 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ। इस प्रतिनिधमंडल में वसुंधरा राजे सिंधिया, सतपाल मलिक व जसवंत सिंह के पुत्र मानवेंद्र सिंह भी शामिल हैं। पर सांसदों की मुश्किल यह है कि जहां गडकरी को बिजनेस क्लास टिकट मिला है वहीं बाकी सांसदों के लिए इकोनॉमी क्लास के टिकट का प्रावधान है, अब वसुंधर राजे ने तो अपने पैसों से बिजनेस क्लास टिकट खरीद लिया है, पर बाकी के सांसदगण क्या करें?

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!