गडकरी की नई टीम

March 07 2010


गडकरी अपनी नई टीम बनाने के लिए प्रयासरत हैं। पहले नजर उनके संभावित महासचिवों की सूची पर डालते हैं-‘अनंत कुमार, रूढ़ी या रविशंकर प्रसाद, वसुंधरा राजे सिंधिया, करुणा शुक्ला, शाहनवाज या नकवी, नवजोत सिंह सिध्दू।’ महासचिवों की नई टीम से विनय कटियार की छुट्टी हो रही है, कलराज मिश्र को उपाध्यक्ष बनाया जा रहा है, वरुण गांधी को युवा मोर्चे की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है, वाणी त्रिपाठी और शाइना एन.सी. भी गडकरी की नई टीम के देदीप्यमान चेहरे हो सकते हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!