गडकरी का फोन नहीं ले रहे मोदी |
October 02 2011 |
अपने पुनर्वतार में नरेंद्र मोदी ने भाजपा की अंदरखाने की सियासत को हिलाकर रख दिया है। अडवानी तो बहाना भर हैं, दरअसल मोदी की असली नाराजगी अपने पार्टी अध्यक्ष को लेकर है, संजय जोशी की पार्टी में पुनर्वापसी को वे पचा नहीं पा रहे हैं। शायद यही वजह है कि पिछले 15 दिनों से मोदी गडकरी का फोन लेना भी गवारा नहीं कर रहे हैं। मोदी के बहुप्रचारित उपवास पर गडकरी की अनुपस्थिति भी इसी वजह से थी, मोदी चाहते नहीं थे कि गडकरी उनके उपवास पर आएं, सो गडकरी ने भी अपने स्वास्थ्य व हालिया ऑपरेशन का हवाला देकर मामले से कन्नी काट ली। मोदी का पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में दिल्ली नहीं आना इसी मामले की परिणति भर है। |
Feedback |