गडकरी अमरीका में

July 18 2016


मोदी कैबिनेट के सीनियर मंत्री नितिन गडकरी भी अब अपने बॉस मोदी के पदचिन्हों पर चल निकले हैं। इन दिनों वे अपनी एक सप्ताह की अमरीका यात्रा पर हैं, सबसे पहले वे वाशिंगटन पहुंचे जहां उन्होंने वहीं के एटलांटिक काउंसिल में अमरीका के इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के कुछ बड़े थिंक टैंक्स के साथ एक बैठक में हिस्सा लिया, फिर उन्होंने उसी रोज यूएस इंडिया बिजनेस काउंसिल की एक गोल मेज बैठक में हिस्सा लिया, फिर दोपहर दो बजे यूएस सेक्रेटरी ऑफ ट्रांस्पोर्टेशन एंथोनी फॉक्स से मिले। फिर 13 जुलाई को वे न्यूयॉर्क आ गए, जहां गोल्डमैन सैच और जेपी मॉर्गन द्वारा आयोजित बैठकों में निवेशकों से मिले, बैठक खत्म होने के बाद वे अपने एक एनआरआई मित्र के साथ पैदल ही टाइम्स स्वॉयर की ओर जा निकले जहां उन्होंने अपने पसंद की खरीददारी की और जी भर के शुगर-फ्री चॉकलेट खरीदे। फिर वहां से दोनों दोपहर के लंच के लिए एक भारतीय रेस्तरां ‘एक्सेंट‘ में जा धमके, सनद रहे कि यह रेस्तरां आनंद महिंद्रा और रोहित खट्टर का है और भारतीय व्यंजनों को लेकर न्यूयॉर्क में इसकी खूब ख्याति है। इसके बाद गडकरी को इंडो अमरीकन चैंबर ऑफ कॉमर्स के एक डिनर में शामिल होना था।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!