खेल में फिसले चैनल

May 07 2010


जरा सोचिए देश के तमाम बड़े महान न्यूज चैनलों ने यूं अचानक से आईपीएल का खटराग अलापना क्यों बंद कर दिया? टैम की ताजातरीन रेटिंग में वे सारे न्यूज चैनल औधे मुंह लुढक गए थे जो सुबह से शाम बस ‘आईपीएल’  चालीसा पढ़ रहे थे, आईपीएल का प्रचार, प्रसार महानगरों तक सिमीत था तथा ग्रामीण एवं उपनगरीय भारत में आईपीएल से आम लोगों का कोई खास वास्ता नहीं था, चुनांचे उन लोगों ने चैनल बदल लेने में ही भलाई समझ ली। सो, अब चैनल वालों को भी होश आ गया है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!