खूब गिरे अंबानी |
March 07 2010 |
जब बात अनिल अंबानी की चली है तो एक मौजू किस्सा और, टोनी येसुदासन सरीखे उनके चंपुगण क्षमा करेंगे। बात दुबई की है जहां ठाकुर अमर सिंह अपना जन्मदिन मनाने गए हुए थे। साथ में अपने छोटे भाई अनिल अंबानी को लेकर गए थे। सबको मालूम है कि छोटे अंबानी अपने स्वास्थ्य को लेकर किस कदर सजग रहते हैं, उन्हें तनाव जितना ज्यादा होता है वह उतना ही गहन समय अपने ‘वॉक’ और ‘जिम’ को देते हैं, सो अमर की पार्टी में जब चुस्त-तंदुरूस्त अनिल यूं अचानक गश खाकर नीचे गिर पड़े तो फौरन डॉक्टरों की पूरी पलटन बुला ली गई। डॉक्टरों ने पाया कि छोटे अंबानी का ‘बल्ड शुगर’ लेवल काफी बढ़ा हुआ है, सो फौरन उन्हें उपचार दिया गया और डॉक्टरों ने साथ ही उन्हें यह भी नसीहत दी कि वे अत्यधिक व्यायाम की आदत से परहेज करें, अब बिचारे अनिल आखिर किस-किस से परहेज करें। |
Feedback |