खुला खेल कर्नाटक |
February 08 2011 |
कर्नाटक में येदुरप्पा काला जादू का चाहे लाख रोना रोएं, पर वहां आज भी खनन माफिया उतने ही सक्रिय हैं। रेड्डी बंधुओं पर कोर्ट ने माइनिंग पर रोक लगाई हुई है, पर वहां बलडोटा एंड कंपनी दोनों हाथों से चांदी कूट रहे हैं, वैसे भी उन्हें कानून का कोई खास भय नहीं क्योंकि भाजपा के एक बड़े नेता की वकील बेटी के पास कंपनी की ‘रिटेनरशिप’ है। |
Feedback |