क्या हेमा की जगह कंगना?

November 27 2023


भाजपा की 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दिए जाने का कार्य जारी है। मथुरा संसदीय सीट की सांसद हेमा मालिनी पिछले दिनों 75 वर्ष की हो गई हैं और भाजपा की नीति है 75 पार के लोगों को सक्रिय राजनीति से रिटायर कर मार्गदर्शक मंडल में शामिल करने की, सो कयास लग रहे हैं कि इस बार मथुरा से हेमा मालिनी का टिकट कट सकता है। भाजपा से जुड़े सूत्रों की मानें तो 2024 के चुनाव में कंगना रनौत मथुरा से हेमा की जगह ले सकती हैं। भले ही कंगना ने अबतलक भाजपा ज्वॉइन न की हो पर वह हिंदुत्व के मुद्दे पर प्रखर रही हैं, संघ के लाइन को आगे रखती हैं और पीएम मोदी की अनन्य प्रशंसकों में से हैं। पिछले दिनों कंगना का वह बयान भी सुर्खियों की सवारी गांठता रहा, जब उन्होंने कहा कि-’भगवान श्रीकृष्ण की कृपा रही तो वह चुनाव जरूर लड़ेंगी।’ कुछ दिनों पहले वह योगी आदित्यनाथ व उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी को अपनी हालिया फिल्म ’तेजस’ दिखातीं नज़र आई थीं। भाजपा में उनके तेज के सब पहले से ही कायल हैं। 

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!