क्या सिब्बल से अन्ना की दोस्ती हो गई है? |
May 21 2012 |
सवाल लाख टके का है कि क्या कपिल सिब्बल और अन्ना हजारे में अंदरखाने का समझौता हो गया है? क्या कारण है कि सिब्बल पर सदा कुपित रहने वाले हजारे ने अब किंचित अपना रुख बदल लिया है। यहां तक कि बाबा रामदेव भी पिछले कुछ समय से सिब्बल पर सीधा हमला करने से बच रहे हैं। अन्ना ने भी पिछले काफी समय से सिब्बल को आड़े हाथों नहीं लिया है। सूत्र बताते हैं कि तकरीबन 4 माह पूर्व सिब्बल के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के एक संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी अपने दो मराठी मित्रों (जिनका अन्ना से पुराना परिचय था) रालेगण सिध्दि पहुंचे थे, और उस आइएएस अधिकारी ने किसी सिध्द संत के मानिंद अन्ना को साध लिया, जिसकी परिणति अब सबके सामने है। |
Feedback |