क्या खेल विधेयक आएगा? |
June 04 2013 |
आईपीएल विवाद उभरने के बाद एक बार फिर से खेल विधेयक लाने की आहटें बढ़ गई हैं। प्रकारांतर में इस स्पोर्टस बिल को लाने में तत्कालीन खेल मंत्री अजय माकन ने खासी दिलचस्पी दिखाई थी, पर इस बिल के विरोध में शरद पवार और राजीव शुक्ला ने मोर्चा खोल दिया था। आज जितेंद्र सिह केंद्र सरकार के खेल मंत्री हैं और ये राहुल गांधी के बेहद करीबियों में शुमार होते हैं। प्रधानमंत्री की तरह राहुल गांधी की भी बड़ी स्पष्ट मान्यता है कि राजनीतिज्ञों को खेल के खेल से दूर रहना चाहिए। चुनांचे इस बदले परिप्रेक्ष्य में एक बार पुन: खेल विधेयक लाने की तैयारी है। और बीसीसीआई को जवाबदेही तय करने की भी कोशिशें चल रही हैं, स्वयं पीएम व राहुल इस बात के पक्षधर बताए जाते हैं कि बीसीसीआई को भी ‘आरटीआई एक्ट’ं के तहत आना चाहिए। |
Feedback |