कौन होगा सीबीआई चीफ

October 19 2010


सीबीआई के नए मुखिया को लेकर केंद्र में लॉबिंग तेज हो गई है। अभ्यर्थियों के दावे और दांव भी उसी कदर मुखर होने लगे हैं। सबसे मजबूत दावा झारखंड कैडर के ए.पी. सिंह का है, उन्हें एक सक्षम अधिकारी माना जाता है, फिलवक्त वे सीबीआई में बतौर स्पेशल डायरेक्टर कार्यरत हैं। आरपीएफ के डीजी रंजीत सिन्हा भी ताबड़तोड़ प्रयास कर रहे हैं, वैसे भी सिन्हा को लालू यादव के बेहद करीबी माना जाता है। मध्य प्रदेश के डीजी पुलिस ए.एस. राउत भी रेस में हैं, राउत को केंद्रीय मंत्री कमलनाथ का करीबी माना जाता है, कांग्रेस के कई अन्य नेता भी उनके नाम की पैरवी कर रहे हैं। अब महिलाएं भी क्यों रहें पीछे। सो, दक्षिण की एक पूरी लॉबी किसी महिला को सीबीआई के अगले निदेशक के पद पर देखना चाहती है। चेन्नै की पुलिस कमिश्नर लतिका शरण के लिए दक्षिण की कई पार्टियां आपसी मनमुटाव को भुलाकर एकजुट होकर लॉबिंग कर रही हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!