कौन है यह केंद्रीय मंत्री? |
December 01 2013 |
इस पूरे घटनाक्रम के बाद जब मीडिया में तरुण तेजपाल की बखिया उधेड़ी जा रही थी, तब एक केंद्रीय कांग्रेसी मंत्री निरंतर तेजपाल के संपर्क में थे। जो अपनी जरूरी, कानूनी राय की डोज तेजपाल को मुहैया करा रहे थे। जब तमाम टीवी चैनलों के ओवी वैन तरुण के नई दिल्ली के जंगपुरा स्थित घर लगी थी तब तरुण अपनी बहन नीना शर्मा के उसके ग्रेटर कैलाश स्थित निवास में टिके हुए थे। उसके बाद जब उस मंत्री ने तरुण से कहा कि ‘अब मामला काफी तूल पकड़ चुका है,दिल्ली में तुम्हारी कोई मदद नहीं हो सकती, बेहतर होगा तुम गोवा चले जाओ।’ तब तेजपाल ने शुक्रवार को गोवा जाने की ज़हमत उठाई, गोवा में तरुण के वकील को ढूंढऩे में भी मंत्री जी की अहम भूमिका रही, रही बात केटीएस तुलसी की तो वे काफी पहले से तहलका से जुड़े हैं। |
Feedback |